• Fri. Sep 20th, 2024

ग्राफिक एरा की छात्रा पूजा को सालाना 84.88 लाख रुपये का पैकेज, इस कंपनी ने दिया आफर,

Byukcrime

Nov 17, 2022 #ukcrime, #uttakhand

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में बीटेक की छात्रा पूजा को सालाना 84.88 लाख रुपये का पैकेज मिला है। यह यह पैकेज प्रतिष्ठित साफ्टवेयर कंपनी एटलासियन ने आफर किया है। पूजा मूल रूप से टिहरी जनपद की रहने वाली हैं।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में बीटेक की वर्ष 2023 बैच की छात्रा पूजा ने सालाना 84.88 लाख रुपये का पैकेज पाकर रिकार्ड बना दिया है। कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की छात्रा पूजा को यह पैकेज प्रतिष्ठित साफ्टवेयर कंपनी एटलासियन ने आफर किया है।

ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन प्रो. कमल घनशाला ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि कारपोरेट जगत की जरूरतों का सही ढंग से आकलन करके उन्हें शिक्षा से जोड़ने और नई तकनीकें सिखाने की व्यवस्था से ग्राफिक एरा को वर्ल्ड रैंकिंग में जगह मिली है

By ukcrime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *