• Fri. Sep 20th, 2024

दून की सड़कों की अजब कहानी, अनफिट सड़कें,

दैनिक जागरण के महाअभियान के तहत हमारे रिपोर्टर विशेषज्ञों के साथ सड़कों पर निकल पड़े। हमने राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर राज्य राजमार्ग शहर की आंतरिक व अन्य अहम सड़कों (मुख्य जिला मार्ग अन्य जिला मार्ग) का बारीकी से सर्वे किया।

जिले की सड़कों की कहानी बयां करने से पहले इनकी अहमियत बताना जरूरी है। देहरादून की सड़कें न सिर्फ प्रदेश व देश के विभिन्न हिस्सों को उत्तराखंड की राजधानी से जोड़ती हैं, बल्कि प्रदेश के विकास की कहानी को प्रदेश के तमाम जिलों व दूसरे राज्यों तक भी पहुंचाती हैं। इस लिहाज से देहरादून की सड़कों को आदर्श स्थिति में होना चाहिए।

इसी सच्चाई को धरातल पर परखने के लिए ‘दैनिक जागरण’ के महाअभियान के तहत हमारे रिपोर्टर विशेषज्ञों के साथ सड़कों पर निकल पड़े। हमने राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर राज्य राजमार्ग, शहर की आंतरिक व अन्य अहम सड़कों (मुख्य जिला मार्ग, अन्य जिला मार्ग) का बारीकी से सर्वे किया।

By ukcrime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *