• Fri. Sep 20th, 2024

देश में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे

Byukcrime

Nov 9, 2022 #ukcrime, #uttakhand

देशभर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ती दिख रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को पिछले 24 घंटों में 811 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।

कोरोना के ये नए मामले 8 नवंबर के मुकाबले ज्यादा हैं। मंत्रालय के अनुसार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4 करोड़ 46 लाख 62 हजार 952 ( 4,46,62,952 हो गई है। वहीं कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 30 हजार 511 (5,30,511) है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 14,021 हो गए हैं।

देश में 8 नवंबर 2022 को कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 625 नए मामले सामने आए। कोरोना के ये मामले 9 अप्रैल, 2020 यानि की 30 महीनों के बाद से सबसे कम हैं। बता दें कि मार्च 2020 के बाद से इस तरह की पहली घटना में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के चलते देशभर में कोई मौत नहीं हुई है।

भारत में कोरोना के मामलों के बढ़ने की बात करें तो 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख मामले सामने आए। 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख पार कर गए। 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख से ज्यादा मामले हो गए थे। 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर 2020 को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गया था। भारत में 4 मई, 2021 को 2 करोड़, 23 जून को 3 करोड़ और इस साल 25 जनवरी को 4 करोड़ से ज्यादा मामले हो गए।

By ukcrime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *