होली पर लोगों को आने जाने में दिक्कत ना हो, इसके लिए परिवहन निगम की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। होली पर परिवहन निगम की बसें 20 फीसदी अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। इतना ही नहीं होली पर बसों की कमी ना हो इसके लिए मंडलीय प्रबंधक ने सभी सहायक महाप्रबंधकों को कार्यशाला में खराब पड़ी बसों को जल्द से जल्द मरम्मत करने के साथ ही उन्हें सड़कों पर उतारने के भी आदेश जारी किए हैं।
परिवहन निगम के मंडलीय प्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया कि होली पर यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही गाड़ियों की मांग अचानक बढ़ जाती है। ऐसे में गाड़ियों की दिक्कत ना हो और यात्रियों का सफर आसान हो। इसके लिए परिवहन निगम व्यवस्था बना रहा है। देहरादून से नई दिल्ली के साथ ही हरिद्वार से नई दिल्ली, रुड़की से नई दिल्ली, ऋषिकेश से नई दिल्ली के लिए अधिक से अधिक बसों का संचालन हो इसके लिए सहायक महाप्रबंधकों को निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बसों के संचालन में परेशानी न हो, इसके लिए चालक-परिचालकों के अवकाश पर भी रोक लगाई जाएगी।