• Fri. Sep 20th, 2024

भर्तियों का कैलेंडर जारी करेगा यूकेएसएसएससी,एक-दो दिन में जारी होगा रैंकर्स भर्ती

Byukcrime

Feb 23, 2023 #ukcrime, #uttakhand

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) भर्तियों का कैलेंडर जारी करेगा। वहीं, रैंकर्स भर्ती का परिणाम एक-दो दिन में जारी हो सकता है। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि रैंकर्स भर्ती परीक्षा का परिणाम लगभग तैयार हो चुका है।

उन्होंने बताया कि यह परिणाम एक-दो दिन में पुलिस मुख्यालय को भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मार्च से रद्द हुई भर्ती परीक्षाओं के दोबारा आयोजन की तैयारी है। इसके लिए इसी सप्ताह आयोग एक कैलेंडर जारी करेगा। इसी कैलेंडर के हिसाब से परीक्षाओं का नोटिफिकेशन जारी करने से लेकर उनका आयोजन किया जाएगा।

गौरतलब है कि आयोग ने आठ परीक्षाओं का दोबारा परीक्षण कराया था, जिसमें से स्नातक स्तरीय, वन दरोगा और सचिवालय रक्षक परीक्षा रद्द कर दी थी। बाकी परीक्षाओं के लिए पूर्व में आयोग ने जो घोषणा की थी, उसी हिसाब से कार्रवाई की जा रही है।

By ukcrime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *