• Sun. Dec 22nd, 2024

डंडे से पीटकर कुष्ठ रोगी की हत्या, मोतिहारी के आश्रम में हुई वारदात,

Byukcrime

Nov 10, 2022 #ukcrime, #uttakhand

ओखलकांडा के धारी स्थित कुंडल गांव निवासी नैनराम (50) कुष्ठ रोग से ग्रस्त होने की वजह से करीब 20 साल से मोतीहारी कुष्ठ आश्रम में रह रहे थे। उनके साथ पिछले करीब 8-10 साल से ऊधमसिंह नगर का खटीमा निवासी सिकंदर राणा भी आश्रम में रह रहा था।

हल्द्वानी में बरेली रोड पर मोतीनगर स्थित मोतिहारी कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगी ने दूसरे रोगी को डंडे से पीटकर मार डाला। इससे आश्रम में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

ओखलकांडा के धारी स्थित कुंडल गांव निवासी नैनराम (50) कुष्ठ रोग से ग्रस्त होने की वजह से करीब 20 साल से मोतीहारी कुष्ठ आश्रम में रह रहे थे। उनके साथ पिछले करीब 8-10 साल से ऊधमसिंह नगर का खटीमा निवासी सिकंदर राणा भी आश्रम में रह रहा था। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि मंगलवार रात नैनराम खाना खाकर अपने कमरे में सो गए थे। उसी दौरान आरोपी गाली-गलौज करने लगा और दोनों में कहासुनी हो गई।

By ukcrime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *