• Sat. Jul 27th, 2024

600 से ज्यादा अंक चढ़कर 60,000 के पार निकला सेंसेक्स; टेक महिंद्रा,

Byukcrime

Oct 31, 2022 #ukcrime, #uttakhand

ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिख रहा है। सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 60,000 अंक के पार निकल गया। ऑटो, IT, फार्मा समेत सभी सेक्टर्स में खरीदारी से बाजार में ये तेजी दिख रही है। फिलहाल सेंसेक्स 600 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ 60,500 अंक के पार ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 170 अंक से ज्यादा चढ़कर 17,950 के पार कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के लगभग सभी शेयरों में तेजी है। टेक महिंद्रा, मारुति, इंफोसिस 2% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। टाटा स्टील और NTPC में मामूली गिरावट है। निफ्टी के फार्मा, IT और ऑटो इंडेक्स में 1% से ज्यादा की तेजी है। आज निफ्टी की 3 कंपनियां भारती एयरटेल, L&T और टाटा स्टील अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी जिस पर बाजार की नजर रहेगी। वहीं FIIs ने शुक्रवार को कैश में 1569 करोड़ की खरीदारी, जबकि DIIs ने 613 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर्स की कंपनी DCX सिस्टम्स लिमिटेड का IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इश्यू 2 नवंबर को बंद होगा। बेंगलुरु की इलेक्ट्रॉनिक सब-सिस्टम और केबल हार्नेस बनाने वाली कंपनी ने 197-207 रुपए प्रति शेयर के प्राइस बैंड में इश्यू ओपन किया है। इसका लॉट साइज 72 शेयरों का है। एक लॉट के लिए कम से कम 14,904 रुपए निवेश करने होंगे। कंपनी ने एंकर बुक के जरिए 225 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

हफ्ते के पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन, यानी शुक्रवार (28 अक्टूबर) को बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 203 अंकों की तेजी के साथ 59,959 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 50 अंक बढ़कर 17,786 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं 10 शेयरों में गिरावट रही थी।

By ukcrime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *