एशिया कप में भारतीय टीम ने लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली है। मंगलवार को खेल गए मुकाबले में भारत ने यूएई को 104 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेमिमा रॉड्रिगेज और दीप्ति शर्मा की अर्धशतक के दम पर 5 विकेट खोकर 178 रन बनाया और यूएई टीम को केवल 74 रनों पर रोक दिया। टीम इंडिया की एशिया कप में यह लगातार तीसरी जीत है।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका यह फैसला उस वक्त गलत लगने लगा जब टीम ने केवल 19 के स्कोर पर अपने 3 खिलाड़ियों को गंवा दिया। लेकिन चौथे विकेट के लिए दीप्ति शर्मा और जेमिमा रॉड्रिगेज से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 129 रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 148 तक पहुंचा दिया। बाद में पूजा वस्त्राकर और किरण नवागरे ने तेजी से रन बनाते हुए टीम का स्कोर 178 तक पहुंचा दिया जिसके जवाब में यूएई की टीम केवल 74 रन ही बना पाई।