उत्तराखंड में गांवों को फोर जी सेवा से जोड़ने के लिए बीएसएनएल को मुफ्त जमीन दी जाएगी। इसके अंतर्गत बीएसएनएल को गांवों में मोबाइल टावर लगाने के लिए 2000 वर्गफीट भूमि निश्शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
राज्य सरकार अब फोर जी मोबाइल कनेक्टिविटी से अनाच्छादित गांवों में बीएसएनएल के सहयोग से यह सेवा सुनिश्चित करने जा रही है। इस कड़ी में बीएसएनएल को गांवों में मोबाइल टावर लगाने के लिए 2000 वर्गफीट भूमि निश्शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। कैबिनेट ने इस प्रस्ताव पर पर मुहर लगाई है।
बुधवार को कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के मोबाइल कनेक्टिविटी से अनाच्छादित गांवों में बीएसएनएल के टावर लगाने का निर्णय लिया गया। दरअसल, प्रदेश सरकार इस समय कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं को त्वरित गति व सुगमता से आमजन तक पहुंचाने में दूरसंचार सेवाओं का अहम योगदान है। इसे देखते हुए सरकार अब दूरसंचार सेवाओं से छूटे गांवों तक पहुंच बना रही है। इस क्रम में यह कदम उठाया जा रहा है। इसके साथ ही इन आवंटित स्थलों में विद्युत आपूर्ति भी सुनिश्चित की जाएगी।