रंगों का पर्व होली जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है उत्तराखंड में इसका उल्लास छाने लगा है। राजधानी देहरादून सहित राज्यभर में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान गीत, संगीत, नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति का दौर चल रहा है और सब एक दूसरे को गुलाल लगाकर प्रेम से रहने का संदेश दे रहे हैं। समारोह में विभिन्न तरह के पकवानों का भी खूब आनंद लिया जा रहा है।
डीबीएस पीजी कालेज में एनएसयूआइ की ओर से होली मिलन समारोह में छात्र-छात्राओं ने गीत व नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। कालेज के आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, विशिष्ठ अतिथि सोनिया आनंद व उद्यमी अरुण चमोली रहे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि त्योहार हमें आपसी भाईचारा का संदेश देते हैं। इस दौरान डीजे पर होली गीत, गढ़वाली, जौनसारी व हिमाचली गीतों पर छात्र-छात्राओं ने खूब नृत्य किए। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष अरुण टम्टा, छात्र नेता संदीप दीवान, सौरभ गुलेरिया, मनोज राम आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।