• Sun. Oct 13th, 2024

अब साल में 4 बार मिलेगा मतदाता बनने का मौका,

Byukcrime

Nov 10, 2022 #ukcrime, #uttakhand

Good News 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वालों को अब साल में चार बार मतदाता बनने का मौका मिलेगा। अक्टूबर 2023 में 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले भी आवेदन कर सकेंगे। वहीं प्रदेश की निर्वाचक नामावली से 169529 मतदाताओं के नाम हटाए गए।

18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को अब वर्ष में चार बार मतदाता बनने का मौका दिया जाएगा। विशेष यह कि जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर 2023 में 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवा इस वर्ष आठ दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। जब भी ये मतदाता 18 वर्ष की आयु पूरी करेंगे, उस तिमाही में बनने वाली मतदाता सूची में उनका आवेदन शामिल कर लिया जाएगा। इससे युवाओं को बार-बार आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

By ukcrime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *